शार्ट सर्किट से आग लगी; जिन्दा जले पशु, देखें वीडियो
उपखण्ड क्षेत्र राजगढ़ की दुब्बी ग्राम पंचायत के बादीगर का बास के रामरतन पुत्र लिखमी चन्द मीना की पाटोले में विधुत्त शार्ट सर्किट होने गत रात को आग गई। जिससे पाटोल में बंधी दो भैंस,एक पाड़ी जिंदा जलाकर मर गई। इसके अलावा पाटोल में रखा पचास मण तुड़ा, 70 किलो धोरा पाईप, एक कट्टा सण,एक कट्टा खाद,दो साइकिल, चार जोड़ी बिस्तर, दो बोरी गेहूं जलकर नष्ट हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।