
पीटीईटी परीक्षा
अलवर. गुरुजी बनने की राह में पहले पायदान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 2 वर्षीय बीएड एवं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए/बीएड़ एवं बीएससी/बीएड में प्रवेश के लिए होने वाली राज्य स्तरीय पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई को सुबह 11 से 2 बजे तक किया जाएगा। जिले में परीक्षा की जिम्मेदारी अलवर के राजऋषि महाविद्यालय को दी गई है।
महाविद्यालय प्राचार्य एवं पीटीईटी परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए अलवर जिले में 78 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिनमें छात्रों की सुविधा के लिए अलवर शहर एवं आसपास के 15 किमी के क्षेत्र में ही परीक्षा केन्द्र। दो वर्षीय बीएड के लिए 51 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिनमें 19089 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वहीं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए/बीएड़ एवं बीएससी/बीएड के छात्रों के लिए 27 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, जिनमें 6762 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सिंह ने बताया कि परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष कलक्टर है। जिन्होंने परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर आगामी दिनों में बैठक की जाएगी। जिसके बाद परीक्षा में वीक्षकों, पर्यवेक्षकों, केन्द्राधीक्षकों सहित उडनदस्तों का गठन किया जाएगा। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार प्रत्येक केन्द्र पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी भी लगाया जाएगा।
Published on:
05 May 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
ट्रेंडिंग
