1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक करोड़ खर्च कर विधि कॉलेज की बदली तस्वीर, ड्रेस कोड लागू

ये कॉलेज 2014 में नए भवन में शिफ्ट किया गया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jun 21, 2024

अलवर. जिले का एकमात्र राजकीय विधि कॉलेज की सूरत बदलने लगी है। 11 माह की अवधि में यहां एक करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाकर विधि कॉलेज की सूरत बदली गई है। इसमें पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रियंका सामंत के साथ कॉलेज में मौजूद सभी सदस्यों ने एक लाख रुपए का सहयोग किया। सरकार ने 2005 में विधि कॉलेज को मूल कला कॉलेज से अलग करके विधि कॉलेज की स्थापना की। ये कॉलेज 2014 में नए भवन में शिफ्ट किया गया।


कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्याथियों के लिए डिजिटल आई कार्ड बनाया गया। साथ ही कॉलेज की लाइब्रेरी को डिजिटल किया गया और इसमें पांच से सात हजार नई पुस्तकों का समावेश करवाया गया। कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य की पहल पर डे्रस कोड को लागू किया गया, ताकि कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थी एक समान नजर आएं।

कॉलेज में ये हुए काम
13 लाख रुपए में कॉलेज विकास समिति कोष से संपूर्ण भवन की मरम्मत, रंग रोगन एवं छत की वाटर प्रूङ्क्षफग कार्य करवाया गया।
7 लाख रुपए में कॉलेज विकास समिति कोष से पोर्च से नए गेट तक सडक़ बनवाई गई।
4 लाख रुपए में कॉलेज के नए गेट का निर्माण करवाया गया।
7.50 लाख रुपए में कॉलेज सोलर पैनल लगवाया गया।
2 लाख रुपए में कॉलेज में पुस्तकालय का ऑटोमाइजेशन करवाया गया।
1 लाख रुपए से कॉलेज के संपूर्ण फर्नीचर पर रंग-रोगन कार्य करवाया गया।
50 हजार में नल, बिजली का कार्य करवाया गया।
1 लाख में विद्यार्थियों के लिए डिजिटल आई कार्ड बनवाए गए।
1 लाख रुपए में कॉलेज का गार्डन बनवाया गया।