अलवर. नीमराना क्षेत्र के गांव सिलारपुर में बुधवार सुबह खेत में जुताई कर रहे पूर्व सरपंच दिनेश यादव पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान मौके पर पुलिस को खाली कारतूस के 3 खोल बरामद हुए। फिलहाल मृतक का शव नीमराणा सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर बदमाशों की पकड़ के लिए पुलिस ने शाजहापुर बॉर्डर के आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। इधर घटना के बाद से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजन बोले
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर ही उनका खेत है। जहां पूर्व सरपंच दिनेश यादव सुबह करीब 8 बजे खेत में जुदाई करने का काम कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर दो हथियारबंद बदमाश खेत पर पहुंचे और आते ही उन्होंने दिनेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनके पैर, सर व सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
वर्तमान में मृतक की पत्नी है सरपंच
दिनेश 2015 से 2020 तक स्वयं सिलारपुर सरपंच रहे। इसके बाद 2020 में इनकी पत्नी भतेरी देवी ने इसी ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ा और वह सरपंच निर्वाचित हुई।