मंगलवार सुबह कंपनी बाग़ से पैंथर को पकड़ लिया गया है। काफी मशक्क्त के बाद वन विभाग की टीम ने पेंथर को ट्रैंकुलाईज कर पकड़ा है। इससे पहले सुबह लेपर्ड के खदाना मोहल्ले में पहुंचने से लोगों में दहशत मच गई। लेपर्ड के अचानक लोगों के बीच से इस तरह से निकाल कर भागने से लोगों में हड़कंप मच गया। खदाना मोहल्ले से पैंथर गैस गोदाम की ओर भाग गया। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें पैंथर खदाना मोहल्ले से निकलकर कंपनी बाग़ की ओर भाग और यहां पौधों के बीच छुप गया। इसके बाद वन विभाग की टीम कंपनी बाग़ पहुंची और लेपर्ड को ट्रैंकुलाईज कर पकड़ा है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: दहशत के बाद… कंपनी बाग से पैंथर को पकड़ा, देखें वीडियो