Alwar News: मंगलवार सुबह कंपनी बाग़ से पैंथर को पकड़ लिया गया है। काफी मशक्क्त के बाद वन विभाग की टीम ने पेंथर को ट्रैंकुलाईज कर पकड़ा है। इससे पहले सुबह लेपर्ड के खदाना मोहल्ले में पहुंचने से लोगों में दहशत मच गई। लेपर्ड के अचानक लोगों के बीच से इस तरह से निकाल कर भागने से लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें पैंथर खदाना मोहल्ले से निकलकर कंपनी बाग़ की ओर भाग गया। इसके बाद वन विभाग की टीम कंपनी बाग़ पहुंची और लेपर्ड को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अलवर शहर में लोगों के बीच से निकलकर भागा लेपर्ड