अलवर. शहर के हरीश हॉस्पिटल के सामने एक व्यक्ति नाले में कूद गया, जो कि कई घंटे तक नाले में पड़ा रहा। दमकलकर्मियों की मदद से उसे नाले से जीवित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के स्कीम-10 निवासी 46 वर्षीय परविंदर उर्फ हनी शाम करीब 4 बजे हरीश हॉस्पिटल के सामने जानबूझकर नाले में कूद गया। रातभर वह नाले में पड़ा रहा। अगले दिन सुबह 10 बजे सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी आवाज देने पर भी वह बाहर नहीं आया। शराब का लालच देकर बुलाया तो परविंदर कीचड़ में लिपटा हुआ था। जिसे नाले से बाहर निकालकर नहलाया और फिर अस्पताल जांच के लिए पहुंचाया। परविंदर ने बताया कि वह खुद ही नाले में कूद था। उसकी बहन की मौत से वह दुखी है और वह अकेला रह गया है।