अलवर उमरैण में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में प्रस्तावित महापंचायत सोमवार को नहीं हुई। इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल के प्रेम पटेल ने बताया कि रात्रि को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री संजय शर्मा से मिला।
अलवर उमरैण में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में प्रस्तावित महापंचायत सोमवार को नहीं हुई। इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल के प्रेम पटेल ने बताया कि रात्रि को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री संजय शर्मा से मिला। मंत्री ने आश्वासन दिया कि 20 जुलाई से पहले क्षतिग्रस्त मूर्ति और पिलर का निर्माण किया जाएगा।
इसके बाद विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया आज सरकार की सद्बुद्धि के लिए पर देवनारायण धाम डूंगरी पर हवन किया गया। निहाल सिंह गुर्जर ने बताया कि वार्ता सफल रही और राज्य मंत्री संजय शर्मा के आश्वासन के कारण विरोध प्रदर्शन स्थगित किया गया।