अलवर

प्रस्तावित महापंचायत स्थगित, देवनारायण धाम डूंगरी पर किया हवन 

अलवर उमरैण में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में प्रस्तावित महापंचायत सोमवार को नहीं हुई। इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल के प्रेम पटेल ने बताया कि रात्रि को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री संजय शर्मा से मिला।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025

अलवर उमरैण में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में प्रस्तावित महापंचायत सोमवार को नहीं हुई। इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल के प्रेम पटेल ने बताया कि रात्रि को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री संजय शर्मा से मिला। मंत्री ने आश्वासन दिया कि 20 जुलाई से पहले क्षतिग्रस्त मूर्ति और पिलर का निर्माण किया जाएगा।

इसके बाद विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया आज सरकार की सद्बुद्धि के लिए पर देवनारायण धाम डूंगरी पर हवन किया गया। निहाल सिंह गुर्जर ने बताया कि वार्ता सफल रही और राज्य मंत्री संजय शर्मा के आश्वासन के कारण विरोध प्रदर्शन स्थगित किया गया।

ये भी पढ़ें

अलवर में ERCP के लिए कार्यालय खुला, 3491 करोड़ के हुए टेंडर

Published on:
14 Jul 2025 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर