अलवर. नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार ने जनसुनवाई के समय अचानक बैठक की तो लोगों ने इसका विरोध किया। एक महिला व परिचारक में नोकझोंक हो गई। जनसुनवाई के समय की लगी सूचना को भी एक फरियादी की ओर से फाड़ने की कोशिश की गई। कहा कि जब जनसुनवाई नहीं करनी है तो फिर इस सूचना का कोई मतलब नहीं। महिला अड़ गई कि वह अधिकारियों से अभी मिलना चाहती हैं। कुछ लोग और एकत्रित हुए तो महिला पुलिस भी आ गई। उन्होंने महिला व अन्य लोगों को समझाया। हालांकि बैठक के बाद नगर आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनीं। नगर आयुक्त का कहना है कि डीएम की बैठक को लेकर अचानक तैयारियां करनी पड़ीं। बाद में लोगों से उन्होंने मुलाकात की।