23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांडुपोल जाने वाले कच्चे मार्ग के सुदृड़ीकरण का कार्य शुरू, आमजन को मिलेगा लाभ

एक धार्मिक कार्यक्रम में पुनखर, भंडोडी, सुमेल, नयागांव, डिगावडा ,अहीरबास, मीणाबास के ग्रामीणों ने इस कच्चे मार्ग पर डामरीकरण कराने की पुरजोर मांग उठाई थी। ग्रामीणों का कहना था कि मेले के दौरान पांडुपोल और नाहर शक्ति धाम जाने में बड़ी परेशानी होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Apr 03, 2023

पांडुपोल जाने वाले कच्चे मार्ग के सुदृड़ीकरण का कार्य शुरू, आमजन को मिलेगा लाभ

पांडुपोल जाने वाले कच्चे मार्ग के सुदृड़ीकरण का कार्य शुरू, आमजन को मिलेगा लाभ

मालाखेड़ा. नाहर शक्ति धाम व पांडुपोल जाने वाले कच्चे मार्ग पर डामरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 82 लाख 50 हजार की लागत से यह डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली से एक धार्मिक कार्यक्रम में पुनखर, भंडोडी, सुमेल, नयागांव, डिगावडा ,अहीरबास, मीणाबास के ग्रामीणों ने इस कच्चे मार्ग पर डामरीकरण कराने की पुरजोर मांग उठाई थी। ग्रामीणों का कहना था कि मेले के दौरान पांडुपोल और नाहर शक्ति धाम जाने में बड़ी परेशानी होती है। इस समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री जूली ने भंडोडी से गोपीसिद्ध का बास तथा इसी स्थान से लेकर कान्हा के कुआं तक डामरीकरण सडक़ स्वीकृत कराई। सहायक अभियंता बीएल मीणा ने बताया डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस सडक़ पर 82 लाख 50 हजार रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है। कच्चे रास्ते पर डामरीकरण सडक़ के बनने से अलवर करौली मेगा हाईवे से नाहर शक्ति धाम व पांडुपोल जाने वाले श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान होगा। सरपंच जगदीश मीणा, समाज सेवी सीताराम सैनी, रमेश सैनी, जगदीश चौधरी, महावीर प्रसाद ने बताया कि लंबे अरसे से सडक़ बनवाने की मांग चल रही थी जो अब पूरी हुई है। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता और मानकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सडक़ मार्ग सुदृड़ीकरण से आमजन को लाभ मिलेगा।