मालाखेड़ा. प्रशासन, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग से रूपारेल नदी के बहाव क्षेत्र की छटाई और सफाई नहीं हुई। बुधवार को इंद्रदेव जमकर बरसे तो रूपारेल नदी उफान पर आ गई। पानी के तेज बहाव ने भरतपुर तथा जयसमंद बांध की ओर जाने वाले दोनों नदियों से सभी घास फूस वह अतिक्रमण को साफ कर दिया। जो काम राज नहीं कर पाया वह बारिश ने कर दिया।