7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रॉपर्टी में आया बूम…1400 करोड़ कमाएगी सरकार

– अलवर, भिवाड़ी, नीमराणा, कोटपूतली बड़े सेंटर, हर दिन 160 से ज्यादा जमीनों के हो रहे पंजीकरण – अप्रेल व मई माह में रेवेन्यू 200 करोड़ से ज्यादा आया, पंजीकरण की संख्या में बढ़ोतरी से हुआ लाभ – शहर के जयपुर, दिल्ली मार्ग पर बसावट हो रही, शहर का विस्तार भी इसी दिशा में जा […]

2 min read
Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Jun 07, 2025

- अलवर, भिवाड़ी, नीमराणा, कोटपूतली बड़े सेंटर, हर दिन 160 से ज्यादा जमीनों के हो रहे पंजीकरण

- अप्रेल व मई माह में रेवेन्यू 200 करोड़ से ज्यादा आया, पंजीकरण की संख्या में बढ़ोतरी से हुआ लाभ

- शहर के जयपुर, दिल्ली मार्ग पर बसावट हो रही, शहर का विस्तार भी इसी दिशा में जा रहा

Alwar : प्रॉपर्टी में इस समय उछाल आया है। दाम भी बढ़े हैं और निवेश भी। यही कारण है कि सरकार का खजाना भरता जा रहा है। करीब दो माह में रेवेन्यू 200 करोड़ पार पहुंच गया है। सरकार ने जमीन पर निवेश के बढ़ते चलन को देखते हुए अब राजस्व का लक्ष्य भी एक हजार करोड़ से बढ़ाकर 1400 करोड़ से ज्यादा कर दिया। पंजीकरण की बात करें तो चार बड़े सेंटरों पर प्रतिदिन 160 से ज्यादा रजिस्ट्री हो रही हैं।

फरवरी व मार्च के महीने में प्रॉपटी का बाजार ठंडा था। अलवर, भिवाड़ी, नीमराणा, कोटपूतली पंजीकरण कार्यालयों में प्रतिदिन 100 से 120 ही रजिस्ट्रेशन हो रहे थे। अब दो माह से प्रॉपटी निवेश बढ़ गया है। अलवर शहर में जयपुर, दिल्ली मार्ग पर जमीनों की खरीद बढ़ी है। इसके अलावा यूआईटी से अप्रूवड कॉलोनियों में भी भूखंडों की खरीद बढ़ी है। अलवर पंजीकरण सेंटर पर हर दिन 40 से ज्यादा पंजीकरण हो रहे हैं। वहीं भिवाड़ी, नीमराणा में भी जमीनों के पंजीकरण का डेटा यही है। कोटपूतली-बहरोड़ नया जिला बनने के कारण कोटपूतली सेंटर पर जमीन के पंजीकरण बढ़े हैं। लोग कोटपूतली में आवासीय से लेकर कॉमर्शियल भूखंड ले रहे हैं।

जमीन पर निवेश देता है सबसे अच्छा मुनाफा

रिटायर्ड कानूनगो विजय शर्मा कहते हैं कि जमीन पर निवेश इस समय सबसे अच्छा माना जा रहा है। क्योंकि जमीनों के रेट हर साल बढ़ रहे हैं। बैंक में राशि जमा कराने, गोल्ड खरीदने व अन्य जगहों पर पैसे लगाने से ज्यादा मुनाफा जमीन दे रही है। ऐसे में लोग जमीन खरीद रहे हैं। आवासीय के अलावा कॉमर्शियल भूखंडों की बिक्री भी बढ़ रही है।

अप्रेल व मई माह में जमीनों के पंजीकरण अच्छे हुए हैं। राजस्व भी काफी आया है। 1400 करोड़ से ज्यादा का लक्ष्य हमें पाना है।

- संजय गोयल, डीआईजी स्टांप