25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिस्का की वादियों में चहल-पहल, गूंज रहे बजरंग बली के जयकारे

जन-जन की आस्था का केंद्र पांडुपोल मेले का उपखंड अधिकारी मनीषा कुमारी मीणा और तहसीलदार अभिषेक यादव ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर श्री गणेश किया। मेले के अवसर पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और धर्मपत्नी गीत जूली ने भी विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। दो दिवसीय मेले को लेकर भक्तों में भी खासा उत्साह देखने को मिला रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
There is activity in the valleys of Sariska, chants of Bajrang Bali are echoing.

जन-जन की आस्था पांडुपोल हनुमानजी के दो दिवसीय लक्खी मेले का आगाज

अकबरपुर. जन-जन की आस्था का केंद्र पांडुपोल मेले का उपखंड अधिकारी मनीषा कुमारी मीणा और तहसीलदार अभिषेक यादव ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर श्री गणेश किया। मेले के अवसर पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और धर्मपत्नी गीत जूली ने भी विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। दो दिवसीय मेले को लेकर भक्तों में भी खासा उत्साह देखने को मिला रहा है।

दिन भर सरिस्का की वादियों में चहल-पहल बनी रही और बजरंग बली बाबा के जयकारे गूंजते रहे। मेला परिसर में प्याऊ, भंडारे की व्यवस्था रही। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए प्रशासन की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही। पानी, बिजली, चिकित्सा, बसों का संचालन पूरी तरह कर दिया गया है। बसों से श्रद्धालु पांडुपोल मेले में पहुंच रहे हैं। उमरी तिराहे पर बस स्टैंड बनाया है। नाहर सती सिलीबेरी मार्ग से बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पैदल पहुंचे। बरसात के चलते कच्चे रास्ते कीचड़ से श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई। महिलाएं भजन, गीत गाते हुए पैदल पांडू पोल हनुमानजी के दर्शन के लिए पहुंची।

देर शाम को आरती के बाद श्रद्धालु रात्रि को मंदिर परिसर में रुक कर सुबह पूजा अर्चना करेंगे। बेसन के लड्डू बूंदी का प्रसाद चढ़ाएंगे, वही दाल बाटी चूरमा का भोग लगाएंगे। तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि प्रशासन की ओर से मेले पर अच्छी व्यवस्था की है। मंदिर महंत पंडित ललित शर्मा ने बताया कि मेले की शुरुआत विधिवत रूप से पूजा कर की गई है। कैबिनेट मंत्री जूली ने मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करवाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ फूलचंद शर्मा जिला उपाध्यक्ष बिसूका का सदस्य, डेयरी चेयरमैन विश्राम पटेल, पेमाराम सैनी, निहाल गुर्जर, जसवंत यादव, ओमप्रकाश गोलियां आदि मौजूद रहे।