
नवरात्र आगाज के साथ बाजारों में छाई रौनक, भाईदूज तक रहेगा खरीदारी का बूम
बिक्री को लेकर व्यापारियों में उत्साह
इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोबाइल, आभूषणों की अच्छी बिक्री की उम्मीद
अलवर. नवरात्र के साथ ही 32 दिन के त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। बाजार में खरीदारी का बूम भैयादोज तक रहेगा। नवरात्र में नौ दिनों तक खरीदारी के विशेष योग बन रहे हैं, वहीं नवमी व दशहरा को श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद धनतेरस से लेकर भैयादोज से खरीदारी के अच्छे योग बन रहे हैं। नवरात्र के साथ ही व्यापारियों में अच्छी बिकवाली को लेकर उत्साह है। इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोबाइल, आभूषण के साथ-साथ रेडीमेड, फर्नीचर आदि के बाजारों में विशेष तैयारी की गई है।
सोना-चांदी का बाजार रहेगा अच्छा
सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि नवरात्र में इस बार सोना चांदी का बाजार बहुत अच्छा रहने की उम्मीद है। शुभ मुहूर्त के लिए ज्वैलरी बुक हो चुकी हैं। पसंद के अनुसार ज्वैलरी तैयार की जा रही है। दिल्ली, मुंबई व जयपुर से नए डिजायन तैयार करवाए हैं। लाइट वेट ज्वैलरी पसंद की जा रही है और सोना चांदी के साथ साथ डायमंड के आभूषण की इस बार अधिक मांग हैं।
फर्नीचर विक्रेता अनिल खंडेलवाल ने बताया कि दीपावली से पहले ज्यादातर लोग घर में नया फर्नीचर लाते हैं इसलिए सोफा सेट, बैड, अलमारी के अलावा अन्य आइटमों की डिमांड पिछले सालों के मुकाबले अच्छी है। पिछले कई दिनों से नए डिजायन का फर्नीचर तैयार किया जा रहा है।
तीन सौ से ज्यादा चौपहिया वाहन बुक
फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष निकुंज सांघी ने बताया कि ऑटोमोबाइल के बाजार को इस त्योहारी सीजन से बहुत उम्मीद है। अभी तक करीब तीन सौ से ज्यादा चौपहिया वाहन बुक हो चुके हैं। लग्जरी गाडिय़ां बहुत पंसद की जा रही हैं। पिछले करीब डेढ़ साल से दोपहिया वाहनों की बिक्री कम हो रही थी, लेकिन इस बार नवरात्र के लिए दोपहिया वाहनों की एडवांस बुङ्क्षकग हो चुकी हैं। इसके लिए वाहन कंपनियों ने एडवांस स्टॉक भी मंगवाया है। वाहनों पर फाइनेंस व छूट की सुविधा दी जा रही हैं। मध्यम वर्ग शुभ मुहूर्त के लिए इन दिनों का ही इंतजार करता है।
Published on:
15 Oct 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
