26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेड़का गांव में पीने को नहीं पानी, समस्या से परेशान महिलाओं ने जताया आक्रोश

नलों में नहीं हो रही पर्याप्त पानी की सप्लाई

less than 1 minute read
Google source verification

अकबरपुर. खेड़का गांव में पीने के पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं होने से पानी का संकट गहराता जा रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। सोमवार को महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर आक्रोश भी जताया। आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

विनोद कुमार, खेमचंद, धोली, संतोष आदि महिला-पुरुषों ने बताया कि गांव खेड़का में करीब महीने भर से पानी की समस्या बनी हुई है। पानी की किल्लत से भीषण गर्मी में अधिक परेशानी हो रही है। नलों में भ्री पर्याप्त पानी नहीं आता। बहुत कम मात्रा में पानी की सप्लाई दी जाती है। यह कुछ देर के लिए दी जाती है, जिससे एक या दो मटकी भर पाते हैं। जबकि गर्मी में पानी की वैसे ही अधिक आवश्यकता होती है। पानी पीने के अलावा कपड़े धोने, नहाने और शौचालय, बाथरूम आदि के लिए पानी की आवश्यकता होती है।खेतों की बोरिंग से लाना पड़ रहा पानी

आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि बिजली आने पर उन्हें भीषण गर्मी में खेतों पर ट्यूबवेल से पानी भरकर लाना पड़ता है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाॅल्व खराब हो गया था, जिसे सही करा दिया है। फिर भी पानी नहीं आ रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत भी यहां पानी के लिए लाइन बिछाई गई थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई।सीधी सप्लाई दी जाएगी

आज ही मौके पर जाकर आया हूं। अब पानी की सीधी सप्लाई दी जाएगी। जिससे पानी की समस्या नहीं रहेगी।भगवान सिंह, एईएन, जलदाय विभाग।