विनोद कुमार, खेमचंद, धोली, संतोष आदि महिला-पुरुषों ने बताया कि गांव खेड़का में करीब महीने भर से पानी की समस्या बनी हुई है। पानी की किल्लत से भीषण गर्मी में अधिक परेशानी हो रही है। नलों में भ्री पर्याप्त पानी नहीं आता। बहुत कम मात्रा में पानी की सप्लाई दी जाती है। यह कुछ देर के लिए दी जाती है, जिससे एक या दो मटकी भर पाते हैं। जबकि गर्मी में पानी की वैसे ही अधिक आवश्यकता होती है। पानी पीने के अलावा कपड़े धोने, नहाने और शौचालय, बाथरूम आदि के लिए पानी की आवश्यकता होती है।खेतों की बोरिंग से लाना पड़ रहा पानी
आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि बिजली आने पर उन्हें भीषण गर्मी में खेतों पर ट्यूबवेल से पानी भरकर लाना पड़ता है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाॅल्व खराब हो गया था, जिसे सही करा दिया है। फिर भी पानी नहीं आ रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत भी यहां पानी के लिए लाइन बिछाई गई थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई।सीधी सप्लाई दी जाएगी
आज ही मौके पर जाकर आया हूं। अब पानी की सीधी सप्लाई दी जाएगी। जिससे पानी की समस्या नहीं रहेगी।भगवान सिंह, एईएन, जलदाय विभाग।