दयानगर और जाट कॉलोनी में चोरों ने दिया चोरी की वारदातों को अंजाम
एनईबी इलाके में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो सूने मकानों में लाखों की चोरी
दया नगर में सूने मकान में चोरी के बाद बिखरा सामान।
कांस्टेबल के मकान में चोरी
एनईबी थाना थाना इलाके में 60 फीट रोड स्थित जाट कॉलोनी निवासी जाकिर खां राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है और सदर थाने में तैनात है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल जाकिर खां की मां घर में गिरकर घायल हो गई थी। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण जाकिर गुरुवार को अपनी मां को इलाज के लिए रेवाड़ी लेकर गया था। पीछे से रात करीब एक बजे चोर दीवार कूदकर घर में अंदर घुस गए और कमरों के ताले तोड़ उनमें रखा सामान और ढाई लाख रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के सम्बन्ध में कांस्टेबल जाकिर ने एनईबी थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
अलवर. शहर के एनईबी थाना इलाके में गुरुवार रात चोरों ने दो सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला। एक घटना में परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। पीछे से सूने मकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गए। वहीं, दूसरी घटना पुलिस कांस्टेबल के घर हुई। कांस्टेबल अपनी मां को इलाज के लिए रेवाड़ी लेकर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने उसके मकान में चोरी कर डाली। घटना के सम्बन्ध में एनईबी थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
परिवार शादी में गया, चोर माल साफ कर ले गए : एनईबी थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर के 60 फीट रोड स्थित दयानगर निवासी संजय कुमार पुत्र बाबूलाल वाल्मीकि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार को उसके भाई के बेटे की शादी थी। पूरा परिवार गुरुवार शाम को मकान को लॉक कर शादी में गणपति विहार कॉलोनी गया था। शुक्रवार सुबह पौने पांच वह अपने मकान पर आया तो देखा कि मकान के अंदर के सभी ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के भी लॉक टूटे हुए थे। चोर मकान से 7 लाख रुपए और चांदी का एक हुक्का, एक तख्त, तीन मुकुट, एक हाथी, एक घोड़ा, एक ऊंट, तीन जोड़ी पायजेब, चांदी के दो पेन, चांदी के दो नारियल, 30 सिक्के, 5 चांदी के बर्तन, एक जोड़ी चांदी के पगचिन्ह, चांदी के तीन लॉकेट, लक्ष्मी-गणेश का पाना, चांदी की चार अंगूठी, एक चांदी की चेन, तीन जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी आदि जेवरात चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए।