अलवर. टीबी हॉस्पिटल में कार्यरत संविदा कर्मी सोमवार को केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। यहां मंत्री जूली को ज्ञापन सौंपकर स्थाईकरण की मांग की। इस दौरान टीबी हॉस्पिटल के संविधा कर्मियों ने वर्ष 2022 के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि काफी लंबे समय से वे टीबी अस्पताल में सभी तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार की ओर से उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा।