18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा हुई सख्त

आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अधिकारियों ने चलाया सघन तलाशी अभियान, जांच के बाद दिया स्टेशन में प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अलवर जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बुधवार को अलवर जंक्शन पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नजर आए। रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने जाप्ते को साथ लेकर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में संघन तलाशी अभियान चलाया।

जानकारी के अनुसार अलवर के रेलवे अफसरों को बुधवार सुबह करीब 10 बजे जैश-ए-मोहम्मद की अलवर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे अधिकारियों में हडक़म्प मच गया। स्टेशन अधीक्षक ताराचंद और आरपीएफ थानाप्रभारी बीपी सैनी ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर चैङ्क्षकग शुरू की। सवारी ट्रेनों में चढक़र चैङ्क्षकग की गई तथा प्लेटफार्म पर हैंड मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामान आदि की जांच की गई। कई घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। वहीं, शाम को भी सवारी ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

इन स्टेशनों को मिली धमकी :

अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और उदयपुर के साथ ही मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पीले लिफाफे में पत्र :

मंगलवार शाम को अज्ञात व्यक्ति की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक चि_ी मिली थी। पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की मुहर लगी है। लिखने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम बताया है।