
कांग्रेस नेता को दी मारने की धमकी, पूर्व उप सरपंच पहुंचा सलाखों के पीछे
शाहजहांपुर. कांग्रेस नेता को मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को फौलादपुर के पूर्व उपसरपंच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हरिनगर निवासी कांग्रेस नेता हरीश यादव को जान से मारने की धमकी देने पर फौलादपुर निवासी पूर्व उपसरपंच दिलावर चौधरी को जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने एवं जाने से मारने की धमकी के मामले में गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विक्रम ङ्क्षसह चौधरी के अनुसार जिला परिषद के चुनाव में वार्ड संख्या 8 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरिनगर निवासी हरीश यादव को मोबाइल फोन पर फौलादपुर निवासी पूर्व उपसरपंच दिलावर चौधरी ने 15 अगस्त की रात जान से मारने की धमकी देते हुए गली गलोच करने सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास करने को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जिसका ऑडियो भी वायरल होने से दो बहुसंख्यक जातियों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगडऩे की स्थिति बन गई थी। जिसको लेकर पुलिस थानाधिकारी की सूझबूझ व सजगता से आपसी समझाइश की गई तथा आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन समाज के पदाधिकारियों को दिया था।
बिजली चोरी के 61 मामले पकड़ कर लगाया 25 लाख रुपए का जुर्माना
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
बहरोड़. विद्युत निगम द्वारा बिजली चोरी को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता बहरोड़ शहरी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में दबिश देकर 61 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़ कर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया ।विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता पीडी सैनी ने बताया कि सोमवार को निगम की आधा दर्जन टीमों द्वारा बिजली चोरी को लेकर क्षेत्र के तलवाड़, मोमनपुर, बर्डोद, मिलकपुर, नांगलिया, सरङ्क्षबदपुरा, मांचल, बहरोड़ शहर, अलवर रोड,इंद्रा कॉलोनी, नारनोल रोड व कल्याणपुरा गांवों में अल सुबह से ही छापा मार कार्रवाई करते हुए 61 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ कर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं रविवार को विद्युत निगम की टीम द्वारा सहायक अभियंता ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई करते हुए 55 बिजली चोरी के मामले पकड़ कर साढ़े पन्द्रह लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इस कार्रवाई के दौरान सतर्कता दल के सहायक अभियंता नवीन यादव, सहायक अभियंता शहर अमित यादव, कनिष्ट अभियंता डीपी यादव, सौरभ, अविनाश यादव, विजय कुमार, महिपाल यादव व अजीत यादव के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था।
Published on:
23 Aug 2022 01:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
