अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में बाघों की साइटिंग से सैलान गदगद है। शुक्रवार को शाम के समय जंगल की सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघिन एसटी 9 की साइटिंग देखने को मिली। इसी दौरान वह एक श्वान के शिकार के प्रयास में थी। जिसे सैलानियों ने कैमरे में किया कैद। बाघिन एसटी 9 ट्रेक के पास झाडिय़ों में श्वान के शिकार के लिए बैठी हुई थी, लेकिन सैलानियों की जिप्सी के बीच में होकर श्वान अपनी जान बचा कर भाग गया। इस सीन को देख कर सैलानी गदगद हो गए।
उल्लेखनीय है कि सरिस्का बाघ परियोजना में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है। यहां बाघों की संख्या 28 के पास हो गई है। इनमें दो बाघिनें तो हाल ही में सवाईमाधोपुर अभयारण्य से यहां शिफ़्ट की गई थी।