
टीकाकरण का स्वास्थ्य विभाग अब तक 80 फीसदी ही लक्ष्य पूरा कर सका
आंगनबाडी केन्द्र व स्कूलों में लगा रहे टीके
विभाग की ओर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र व समस्त निजी व सरकारी स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि बीच में विद्यालयों में परीक्षाओं के चलते बच्चों का अवकाश रहने से टीकाकरण कार्य में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान पूरी तरह से सफल हो रहा है।
लक्ष्य पूरे करेंगे
जिले के 7 संवेदनशील ब्लॉक में टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। शेष 8 ब्लॉक में भी वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी टीकाकरण का 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। वहीं निर्धारित अवधि तक 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सभी अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधकों से भी आग्रह है कि अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराकर अभियान में सहयोग करें।
-डॉ. अरविंद गेट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर
कहां कितनी प्रगति
ब्लॉक लक्ष्य उपलब्धि प्रतिशत
1. किशनगढ़बास 59434 45871 77.18
2. कोटकासिम 26154 15928 60.90
3. लक्ष्मणगढ़ 63647 57026 89.60
4. मालाखेड़ा 54818 46660 85.12
5. रामगढ़ 75842 59862 78.93
6. तिजारा 96109 69731 72.55
7. अलवर शहर 40625 29296 72.11
योग 416629 324374 77.86
Published on:
27 Apr 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
