19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए इस साल कितने वरिष्ठ नागरिकों को मिलेग ती​र्थयात्रा का मौका

लवर में 25 को निकलेगी लॉटरी, जिले में 2142 की निकलेगी लाटरी अलवर. देवस्थान विभाग की ओर से इस साल वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा के लिए नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। पिछले साल तीर्थयात्रा से वंचित रह गए आवेदकों की ही लॉटरी निकाली जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस साल जिले वार 40 हजार आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

May 23, 2023

जानिए इस साल कितने वरिष्ठ नागरिकों को मिलेग ती​र्थयात्रा का मौका

जानिए इस साल कितने वरिष्ठ नागरिकों को मिलेग ती​र्थयात्रा का मौका

इसमें हवाई यात्रा के 4 हजार व रेल यात्रा के 36 हजार आवेदकों को मौका मिलेगा। इसमें अलवर में 2142 की लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी में चयनित आवेदकों को 14 तीर्थ स्थानों पर रेल व हवाई यात्रा करवाई जाएगी।

योजना के तहत निर्धारित स्थानों के अनुसार प्रदेश में 40 हजार लोगों में ये 4 हजार वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से व शेष को रेलमार्ग से यात्रा करवाई जाएगी। पिछले साल 20 हजार यात्रियों ने योजना का लाभ उठाया था। इनमें से 2 हजार ने हवाई सफर किया था।

रेल से होगी काठमांडू की यात्रा, शेष का सफर रेल से होगा
तीर्थयात्रा में 14 तीर्थ स्थलों की सैर करवाई जाएगी। तीर्थ यात्रा में नेपाल के कांठमांडू की हवाई यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ ही रामेश्वरम, मदुरई, जगन्नाथपुरी, त्रिरूपति, द्वारकापुरी, वैष्णोदेवी, अमृतसर, प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन,बरसाना, सम्मेद शिखर, पावापुरी, बैजनाथ धाम, उज्जैन, गंगा सागर, कामख्या, हरिदवार , बिहार शरीफ,वलनपानी चर्च तमिलनाडु के तीर्थदर्शन रेल यात्रा से करवाए जाएंगे।

वरिष्ठ नागरिकों को बना हुआ है इंतजार

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को हर साल तीर्थयात्रा करवाई जाती है। इसके लिए बुजूगोZ में काफी उत्साह रहता है। हर साल इसके लिए आवेदन लिए जाते हैँ और कई गुना आवेदन प्राप्त होते हैं। जिनकी जिले वार तय कोटा के अनुसार लॉटरी निकाली जाती है। लॉटरी में चयनित आवेदकों को ही तीर्थयात्रा पर ले जाया जाता है। इसके चलते वरिष्ठ नागरिकों को आवेदन के लिए इंतजार भी बना हुआ है।
वर्जन-----
इस बार तीर्थयात्रा के लिए नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। जो आवेदन पूर्व में लिए गए थे उनमें जिनका नंबर नहीं आया था उनको ही यात्रा पर ले जाया जाएगा। उनमें रैंडम के अनुसार लेकर लाटरी निकाली जाएगी। अलवर में इस बार 25 मई को लाटरी निकाली जाएगी। अलवर के लिए इस बार 2142 की निकली लाटरी निकलेगी।

सुमित वर्मा, निरीक्षक, देवस्थान विभाग, अलवर।