27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tirupati Zoo incident : सेल्फी लेने 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर शेर के बाड़े में कूदा, राजस्थान के युवक की दर्दनाक मौत

Tirupati Zoo incident : चिड़ियाघर में शख्स को सेल्फी की ऐसी बुखार चढ़ी की 25 फीट दीवार फांद शेर के बाड़े में कूद गया। फिर बचने की संभावना कहां बची। इससे पहले कि व्यक्ति सेल्फी लेता, शेर ने दबोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Suman Saurabh

Feb 16, 2024

Gujarat: गुजरात में 2 वर्षों में 238 एशियाई शेरों की हुई मौत

Gujarat: गुजरात में 2 वर्षों में 238 एशियाई शेरों की हुई मौत

Tirupati Zoo incident : चिड़ियाघर में शख्स को सेल्फी की ऐसी बुखार चढ़ी की 25 फीट दीवार फांद शेर के बाड़े में कूद गया। फिर बचने की संभावना कहां बची। इससे पहले कि व्यक्ति सेल्फी लेता, शेर ने दबोच लिया। घसीटा और कुछ ही देर में शरीर के चीथड़े कर दिए। घटना आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर जूलॉजिकल पार्क का है। शख्स गुरुवार को तिरूपति चिड़ियाघर सैर करने पहुंचा था।

शख्स के नशे में होने की संभावना

जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान राजस्थान के अलवर के 38 वर्षीय प्रह्लाद गुर्जर के रूप में हुई है।अधिकारी ने यह भी बताया कि वह यहां अकेला आया था। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिससे यह भी पता चलेगा कि क्या शख्स बाड़े में दाखिल होते हुए नशे की हालत में था। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन से हमारी संपर्क नहीं हो सका है। हमारी टीम उनसे परिजन से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।

25 फीट दीवार पर चढ़ा

जू के अधिकारियों के अनुसार मृतक एक ऐसे एरिया में घुस गया, जो कि आम लोगों के लिए खुला नहीं है और एक केयरटेकर की पीछे हटने की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए 25 फीट से अधिक ऊंची दीवार पर चढ़कर शेर के बाड़े में छलांग लगी दी। इससे पहले कि वहां मौजूद केयरटेकर कुछ कर पाता, शेर ने शख्स पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शख्स जिस बाड़े में कूदा था वहां एक मादा और दो नर शेर रहते हैं। जिनमें से एक ने शख्स पर हमला किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस पशु मेले में झूमे विदेशी पावणे, कहा इट्स वैरी गुड, देखें वीडियो