18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में निजी वाहनों के लिए है टोल फ्री, लेकिन अलवर मे सूचना बोर्ड लगाकर 9 दिनों में एक करोड़ की टोल वसूली

अलवर जिले व आसपास 17 टोल प्लाजा, एक दिन में निजी वाहन मालिकोंं की दस लाख की जेब कट रही।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Mar 15, 2018

TOLL OPERATORS RAISING TOLL IN ALWAR

अलवर. प्रदेश में स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने की घोषणा के 9 दिन बाद भी जनता को कोई राहत नहीं मिली। घोषणा लागू नहीं होने से रोजाना हो रहे झगड़ों से बचने के लिए टोल संचालकों ने सूचना बोर्ड लगा दिए, ताकि टोल शुल्क वसूली में कम से कम अड़ंगे हों। तभी तो पिछले नौ दिनों में निजी वाहनों से अकेले अलवर जिले में करीब 90 लाख से एक करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है।

पूरे प्रदेश में तो करोड़ों रुपए जनता की जेब से निकला है। यदि घोषणा के तुरंत बाद निजी वाहन टोल फ्री कर दिए जाते तो जनता की जेब में यह बड़ी रकम बच जाती। अब आमजन खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। सबका कहना है कि ऐसी घोषणा किस काम की, जिससे जनता पर असर नहीं पड़े। घोषणा के बाद भी रोजाना निजी वाहन मालिकों की जेब कट रही है। बूथों पर नए सूचना बोर्डों पर लिख दिया कि अभी आदेश जारी नहीं हुए हैं। तब तक टोल चुकाएं।

अलवर में कहां-कहां टोल बूथ

जिले में अलवर से सिकंदरा मार्ग पर दो, अलवर भिवाड़ी पर तीन, खुशखेड़ा में एक, अलवर से बहरोड़-नारनौल पर तीन, कोटपूतली से खैरथल दो, अलवर से भरतपुर रोड पर चार टोल प्लाजा हैं। इसके अलावा अलवर से रामगढ़-नौगावां तक दो टोल
प्लाजा हैं।

अलवर में स्टेट हाईवे पर करीब 17 टोल

जिले में रिडकोर, आरएसआरडीसी व पीडब्ल्यूडी के जरिए 17 जगहों पर टोल प्लाजा हैं। इन सभी 17 बूथों से एक दिन में करीब 28 लाख रुपए शुल्क वसूल होता है। टोल शुल्क की करीब 70 प्रतिशत राशि व्यावसायिक वाहनों से मिलती है। जिनका शुल्क निजी वाहनों की तुलना में कई गुना अधिक है। कुल 28 में से करीब 18 से 20 लाख रुपए कॉमर्शियल वाहनों से मिलता है। निजी वाहनों से करीब आठ से दस लाख रुपया एक दिन में टोल लिया जा रहा है।

बहरोड़ टोल पर रोजाना झगड़े

बहरोड़ टोल प्लाजा पर रोज झगड़े हो रहे हें। जब से सरकार ने टोल फ्री करने की घोषणा की है। हर निजी वाहन चालक टोल शुल्क देने से पहले प्लाजा पर कार्य करनेवालों से सवाल पर सवाल करते हैं। बुधवार को भी तीन वाहन चालकों ने यहां बहसबाजी की।

तिजारा टोल पर भी हो रहे झगड़े

तिजारा में तो बहुत से निजी वाहन मालिकों ने टोल देना बन्द कर दिया है। कई बार झगड़े भी हुए हैं। खासकर आसपास के लोगों ने टोल देने से साफ मना रहे हैं। बुधवार को कुछ लोगों से बात की तो कहा कि जब घोषणा कर दी तो टोल क्यूं दे। हालांकि टोलकर्मियों का कहना है कि जब तक उनके पास कोई आदेश नहीं आएंगे तब तक टोल लेंगे।