अलवर. महात्मा गांधी की जयंती पर जिले के कई स्थानों पर विश्व शांति रैली निकाली गई। इसी क्रम में राजगढ़ कस्बे में लायंस क्लब राजगढ़ की ओर से सेवा सप्ताह के अंतर्गत सुबह कस्बे के पंडित भवानी सहाय चौक से विश्व शांति रैली निकाली गई। रैली को नगरपालिका के चेयरमैन राजेन्द्र चेयरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान शांति व आपसी सौहार्द बनाने रखने का संदेश दिया गया। क्लब के अध्यक्ष खेम सिंह आर्य ने बताया कि रैली पंडित भवानी सहाय चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर एनएल वर्मा, वीरेन्द्र दाधीच, मदन लाल शर्मा, एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा, अजय यादव, लोकेश रावत, सुरेश सैन, रूपनारायण शर्मा, नंदलाल बैरवा, प्रदीप महावर आदि मौजूद रहे।