
Representational Image
अलवर। राजस्थान में पर्यटन सीजन की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। इसके लिए पर्यटन निगम ने राज भ्रमण नाम से 15 नए सस्ती दरों वाले टूर पैकेज जारी किए हैं। इसमें धार्मिक, वाइल्ड लाइफ, डेजर्ट, राजस्थान दर्शन, अरावली दर्शन आदि के पैकेज शामिल हैं। इसके तहत 9500 रुपए में जयपुर से अजमेर-पुष्कर सबसे सस्ता टूर पैकेज है। वाइल्ड लाइफ पैकेज 20 हजार 500 रुपए में जयपुर-सरिस्का-सिलीसेढ़-जयपुर टूर को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही बेस्ट ऑफ वाइल्ड लाइफ पैकेज 37500 रुपए का है। इसमें जयपुर-रणथंभौर-भरतपुर वाया डीग-सरिस्का-जयपुर का भ्रमण शामिल है। वहीं, 75 हजार रुपए तक का राजस्थान टूर, रिलीजियस टूर पैकेज के साथ ही पर्ल ऑफ राजस्थान, एग्जॉटिक राजस्थान जैसे खास टूर पैकेज शामिल हैं।
पर्यटन निगम की साइट पर टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सबसे छोटा एक रात व दो दिन का टूर पैकेज जयपुर-अजमेर-पुष्कर का है। इसमें दो व्यक्तियों के लिए जयपुर से अजमेर और पुष्कर भ्रमण शामिल है। पर्यटकों को राजस्थान पर्यटन निगम के होटलों में ठहराया जाएगा।
बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या : अधिकारियों का मानना है कि इससे अलवर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। पर्यटन निगम की आय में भी इजाफा होगा। गौरतलब है कि सरिस्का में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। यहां बाघ को देखने का पर्यटकों में उत्साह रहता है। इसी तरह सिलीसेढ़ झील भी इस बार बरसात के चलते लबालब है।
Updated on:
16 Sept 2024 06:04 pm
Published on:
16 Sept 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
