11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पंजाब के पर्यटकों को एसटी-9 के हुए दीदार

लेपर्ड चढ़ा पेड़ पर

less than 1 minute read
Google source verification
पंजाब के पर्यटकों को एसटी-9 के हुए दीदार

पंजाब के पर्यटकों को एसटी-9 के हुए दीदार

सरिस्का बाघ परियोजना में बाघों का कुनबा बढऩे के साथ अब पर्यटकों को बाघों के दीदार भी आसानी से हो रहे हैं। गुरुवार सुबह सफारी के दौरान पंजाब से आए पर्यटकों को सरिस्का सदर रेंज क्षेत्र में बाघ एसटी-9 दिखाई दिया। जिसमें वह एक लेपर्ड का पीछा कर रहा था। लेपर्ड अपनी जान बचाकर पेड़ पर चढ़ गया। यह ²श्य देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हो गए।


उन्होंने बाघ और लेपर्ड की वीडियो, फोटो अपने कैमरे में कैद की और घूमने आए सैलानी यह ²श्य देखकर काफी गदगद नजर आए। नेचर गाइड अर्जुन का कहना है कि सरिस्का में टाइगर को देख लेपर्ड पेड़ पर चढ़ता देखकर काफी अच्छा लगा। सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों ने यह ²श्य देखा है।

गौरतलब है की एक समय ऐसा था जब बाघ नहीं थे। तब पैंथरो का जंगल में एक राज हो गया था और पैंथर सरिस्का में बड़ी मात्रा में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे बाघों का कुनबा बढऩे लगा है। ऐसे में लेपर्ड उनसे डर कर पेड़ों पर शरण ले रहे हैं।