
मालाखेड़ा. सरिस्का बाघ परियोजना में तीन दिन से टूरिस्ट को हर दिन टाइगर के दीदार हो रहे हैं। सरिस्का गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि सुबह बड़ी संख्या में पर्यटकों ने जंगल सफारी की। सफारी के दौरान उनको बाघिन एसटी-9 की साइटिंग हुई। बाघिन को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए।कहीं जिप्सी के पास से टाइगर निकल रहा है तो कहीं सफारी ट्रैक पर सामने टाइग्रेस आ रही है। एक जगह तो टाइग्रेस पानी के होद में बैठी नजर आई। ऐसे में घूमने आए टूरिस्ट भी काफी खुश रहे। इन पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया। रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का पहुंचे। इसी दौरान पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया।
Published on:
12 May 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
