
मोतीडूंगरी पर टाइगर के साथ सेल्फी ले सकेंगे पर्यटक
अलवर. शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मोतीडूंगरी पर सैर के लिए आने वाले पर्यटक अब यहां आकर टाइगर के साथ सेल्फी ले सकेंगे। मोतीडूंगरी पर सेल्फी प्वांइट बनाया गया है, इसमें टाइगर का स्टेच्यू लगाया गया है जो कि बहुत ही खूबसूरत है। यहां आने वाले युवाओं को भी यह बहुत पसंद आ रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस टाइगर के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। जिला कलक्टर की पहल पर अलवर में पहली बार इस तरह का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया हैं। इससे पहले दीवारों पर पेटिंग में ही टाइगर की पेटिंग बनाई गई है जो कि बहुत पसंद की जा रही हैं। टाइगर का यह स्टेच्यू बिहार के कलाकारों ने तैयार किया हैं जबकि इस पर रंग आदि का काम दिल्ली के कलाकारों ने किया है। एक बार देखने पर यह स्टेच्यू वास्तविक नजर आ रहा है।
यहां सेल्फी लेने वाले लोगों से यूआईटी की ओर से फीडबैक भी लिया जा रहा है। जिसमें करीब ५०० से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं। इसके साथ ही यूआईटी की ओर से मोतीडूंगरी के ऊपर पार्क भी बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर में सौंदर्यींकरण करवाया जा रहा है। इसी के तहत मोतीडूंगरी पर सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। यहां पर सेल्फी प्वाइंट बनने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे पहले नेहरू गार्डन में भी आई लव अलवर सेल्फी प्वांइट बनाया जा चुका है। जिसमें प्रतिदिन बच्चे और बडे सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
Published on:
02 Apr 2023 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
