27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: बड़ौदामेव में वैन-टेम्पो की भिड़ंत में दो की मौत, 12 लोग घायल

जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र रूपारेल नदी के ढलान के पास शनिवार रात करीब 10.15 बजे टेम्पो और वैन के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई तथा 12 लोग गंभीर घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार टेम्पो में 11-12 लोग सवार थे, जो ट्रांसपोर्ट नगर अलवर से बड़ौदामेव […]

2 min read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

May 05, 2024

जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र रूपारेल नदी के ढलान के पास शनिवार रात करीब 10.15 बजे टेम्पो और वैन के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई तथा 12 लोग गंभीर घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टेम्पो में 11-12 लोग सवार थे, जो ट्रांसपोर्ट नगर अलवर से बड़ौदामेव की ओर जा रहे थे। जबकि वैन में आठ लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अलवर आ रहे थे। रास्ते में रूपारेल नदी के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें राजू पुत्र नथओलई सैनी निवासी भूडा गेट डीग की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके शव को बड़ौदा सीएससी में रखवाया गया है। जबकि राहुल पुत्र आस मोहम्मद की सामान्य अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में पांच जनों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है।


दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों को काटकर बाहर निकाला गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ौदामेव और बगड़ तिराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक और घायलों को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका यदुवंशी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ये हुए घायल

हादसे में नरेंद्र पुत्र सोन पाल निवासी घाट का बास, बड़ौदामेव, गोविंद पुत्र परमानंद व रूपराम पुत्र सांवतसिंह निवासी डीग, प्रकाश पुत्र प्रभाती, रमेश पुत्र कालूराम, धर्मसिंह पुत्र कालूराम, अशोक पुत्र प्रभातीसादपुरी गोविंदगढ़, रविंद्र पुत्र हुकुम सिंह जाटव निवासी रौनपुर घायल हैं।