28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर-बाइक की टक्कर, कांस्टेबल मुकुट बिहारी की मौत

दौसा कोतवाली में कार्यरत थाराजगढ़. टहला थाना क्षेत्र के भोपाला तिराहे के पास ट्रेलर की टक्कर में बाइक सवार कांस्टेबल की मृत्यु हो गई। मृतक कांस्टेबल दौसा कोतवाली में कार्यरत था। टहला पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल कैलाश चंद मीणा ने बताया कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के ईशवाना गांव निवासी मुकुट बिहारी शर्मा ( 32 ) पुत्र कैलाश चन्द शर्मा राजकीय कार्य से बाइक पर सवार होकर आ रहा था।

2 min read
Google source verification
ट्रेलर-बाइक की टक्कर, कांस्टेबल मुकुट बिहारी की मौत

ट्रेलर-बाइक की टक्कर, कांस्टेबल मुकुट बिहारी की मौत


दौसा कोतवाली में कार्यरत था
राजगढ़. टहला थाना क्षेत्र के भोपाला तिराहे के पास ट्रेलर की टक्कर में बाइक सवार कांस्टेबल की मृत्यु हो गई। मृतक कांस्टेबल दौसा कोतवाली में कार्यरत था। टहला पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल कैलाश चंद मीणा ने बताया कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के ईशवाना गांव निवासी मुकुट बिहारी शर्मा ( 32 ) पुत्र कैलाश चन्द शर्मा राजकीय कार्य से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। शुक्रवार दोपहर टहला क्षेत्र के भोपाला तिराहे के पास सामने से आ रहे चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेलर चलाकर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कांस्टेबल मुकुट बिहारी शर्मा गंभीर घायल हो गया। टहला सीएचसी से गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ के लिए रेफर कर दिया। राजगढ़ चिकित्सालय में पहुंचते ही मुकुट बिहारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया। इधर, इस हादसे की सूचना पर बबेली सरपंच गब्बर मीणा एवं अनेक जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सालय में पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।


मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, एक घंटे की मशक्कत के बाद उतारा
गरीब परिवार का कहकर कर रहा था सहायता की मांग
बानसूर. कस्बे में ग्राम पंचायत भवन के सामने एससी मोहल्ले में लगे मोबाइल टावर पर शुक्रवार सुबह एक युवक चढ़ गया। सूचना लगने पर बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टावर से उतारा गया। युवक गरीब परिवार से होने पर सहायता की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी ताराचंद शुक्रवार सुबह एससी मोहल्ले में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक गरीब परिवार से है और वह प्रशासन से परिवार की सहायता करने की मांग कर रहा था। युवक के टावर पर चढऩे के बाद अफरा-तफरी सी मच गई और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। लोग युवक को टावर से उतरने की गुहार करते रहे, लेकिन युवक ने लोगों को बताया कि मैं गरीब आदमी हूं और मेरी मां की सहायता करोगे सभी टावर से उतरूंगा। सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार राजोरा पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे और युवक की बात मानने की कहकर करीब एक घंटे बाद युवक को नीचे उतारा और अपने साथ थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।