27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 16 थानाधिकारियों सहित 382 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें पूरी सूची

अलवर जिले में 16 थानाधिकारियों सहित 382 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Feb 26, 2019

Transfer Of SHO's Of Alwar Police

अलवर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 16 थानाधिकारियों सहित 382 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें पूरी सूची

अलवर. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले जिले के पुलिस थानों में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के आदेशानुसार 16 थानों के पुलिस निरीक्षक, 24 सहायक उप निरीक्षक, 66 हैड कांस्टेबल व 276 कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं। एक तरह से आरएएस अधिकारियों के तबादलों से पहले पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव कर दिया है। वैसे आरएएस के तबादलों की सूची का भी इन्तजार है।

कई जगहों पर बड़ा बदलाव

जिले भर में 276 कांस्टेबल, 66 हैड कांस्टेबल व 24 सहायक उप निरीक्षक बदले जाने से कई थानों पर तो ज्यादातर स्टाफ ही बदल गया। दिन भर पुलिस महकमें में तबादलों की चर्चा ही रही कुछेक अपनी इच्छित जगहों पर नहीं लगाए जाने के कारण उच्चाधिकारियों से बराबर सम्पर्क करने में लगे रहे।

ये थानाधिकारी कहां से कहां को

जितेन्द्र सिंह कोतवाली से तिजारा

प्रेम बहादुर ङ्क्षसह एनईबी से शिवाजी पार्क

सुरेन्द्र सिंह देंगड़ा शिवाजीपार्क से बानसूर

सागरमल थानागाजी से महिला थाना अलवर

नीरज भारद्वाज राजगढ़ से थानागाजी

बृजेन्द्र सिंह कठूमर से संचित निरीक्षक

अनिल कुमार शर्मा तिजारा से कोतवाली

निरंजन पाल ङ्क्षसह भिवाड़ी फेज थर्ड से मुण्डावर

रतन ङ्क्षसह मुण्डावर से भिवाड़ी फेज थर्ड

बालाराम यातायात शाखा अलवर से भिवाड़ी

शिव कुमार भारद्वाज संचित निरीक्षक पुलिस लाइन से राजगढ़

सुरेश कुमार पुलिस लाइन से यातायात शाखा अलवर

राजकुमार पुलिस लाइन से कोटकासिम

राजेश वर्मा पुलिस लाइन से कठूमर

सुगन सिंह पुलिस लाइन से बहरोड़

रविन्द्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन से एनईबी

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग