21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों में बढ़ रहा सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड, पढ़ाई प्रभावित

बदलते आधुनिक युग ने आमजन को कुछ सुविधाएं प्रदान की हैं तो कुछ नुकसान भी दिए हैं। अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड चल रहा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थी अपने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए अलवर जिला सहित आसपास के क्षेत्रों के ऐतिहासिक इमारत, पहाड़, तालाब, नदी, मंदिर और दर्शानिक स्थलों पर पहुंचकर फोटो, वीडियो को शूट करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Feb 27, 2024

विद्यार्थियों में बढ़ रहा सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड, पढ़ाई प्रभावित

विद्यार्थियों में बढ़ रहा सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड, पढ़ाई प्रभावित

बदलते आधुनिक युग ने आमजन को कुछ सुविधाएं प्रदान की हैं तो कुछ नुकसान भी दिए हैं। अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड चल रहा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थी अपने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए अलवर जिला सहित आसपास के क्षेत्रों के ऐतिहासिक इमारत, पहाड़, तालाब, नदी, मंदिर और दर्शानिक स्थलों पर पहुंचकर फोटो, वीडियो को शूट करते हैं। विद्यार्थियों अपने साथ-साथ अपने मित्रों को भी सोशल मीडिया से जोड़कर तरह-तरह के पोस्ट डालते रहते हैं। इससे विद्यार्थियों में व्यस्तता बढ़ रही है।

स्मार्ट फोन विद्यार्थियों के लिए बना रहा घातक, रिश्ते भी हो रहे कमजोर: शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक एक बात से चिंतत होने लगे हैं। अपने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन से दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन को लेते है। उसमें ऑनलाइन गेम व अनावश्यक वीडियों की रील को देखते रहते हैं।

दूरियां पैदा कर रहा है फोन: सामान्य अस्पताल मनोरोग विशेषज्ञ शिशुपाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में बढ़ता स्मार्ट फोन का क्रेज दूरियां पैदा कर रहा है। विद्यार्थी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने की जगह फोन का इस्तेमाल करते हैं। विद्यार्थियों पर अभिभावकों की नजर होनी चाहिए कि उनके जीवन शैली में किस प्रकार का बदलाव आ रहा है और अनावश्यक फोन के उपयोग को धीरे-धीरे बंद करने की कोशिश करनी चाहिए।

ये रोग हो सकतेहै उत्पन्नसोशल मीडिया का आवश्यकता से अधिक उपयोग करना कई रोगों को बढ़ावा दे सकता है। अधिक उपयोग से पढ़ाई में मन कम लगना, बेसिक कामों से दूरी, तनाव होना, दैनिक क्रिया में बदलाव, चिंता बढ़ाना, आंख संबंधित रोग और शारीरिक और मानसिक रोगों को पनपने का मौका मिलता है।