19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ घंटे में दो मर्डर, दो पर जानलेवा हमला

एक की धारदार हथियार तो दूसरी की गमछे से गला दबाकर की हत्याअपराध से दहला राजगढ़ कस्बा, राजगढ़ थाना क्षेत्र के छिलोडी व बारां भडक़ोल में वारदात

3 min read
Google source verification
आठ घंटे में दो मर्डर, दो पर जानलेवा हमला

आठ घंटे में दो मर्डर, दो पर जानलेवा हमला

अलवर. राजगढ़ थाना क्षेत्र के बारां भडक़ोल व छिलोड़ी गांव में एक रात में आठ घंटे के भीतर चार लोगों पर कातिलाना हमला हुआ। हमले में दो लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार अद्र्ध रात्रि बारां भडक़ोल में एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं, इससे पहले रविवार शाम एक युवक दलित युवक की ने अन्य युवक की खेत में ले जाकर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। इन दोनों सनसनीखेज वारदातों से राजगढ़ कस्बा बुरी तरह से दहल गया है। हत्याकांड के विरोध में लोगों ने धरना-प्रदर्शन किए। वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारी वहां मौजूद रहकर हालातों का जायजा लेते रहे।
जानकारी के अनुसार बारा भडक़ोल बस स्टैण्ड से छिलोड़ी होकर माचाड़ी की ओर निकल रहे सडक़ मार्ग पर प्रमोद कुमार अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान पर गांव का ही जयराम यादव (65) पुत्र हरसाय यादव चौकीदारी करता था। रविवार अद्र्ध रात्रि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से दाये जबड़े पर वार कर जयराम की हत्या कर दी। इससे चंद दूरी पर ही मालाखेड़ा-लक्ष्मणगढ़ सडक़ मार्ग के किनारे बने बोरवेल पर जगदीश यादव पुत्र गंगासहाय यादव सो रहा था। हमलावरों ने उस पर भी धारदार हथियार से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अलवर ले जाया गया। दोनों मामलों की संगीनता को देखते हुए जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा व एसपी तेजस्विनी गौतम ने दोनों घटना स्थलों का जायजा लिया। वहीं, मौके पर डॉग स्क्वायड, एफएसएल व एमओबी टीम ने जांच की। लोगों ने बताया कि 7 सितम्बर को जयराम यादव की पौती को ढाईपेडी अलवर निवासी एक व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया था। ग्रामीण व परिजनों ने अपहरण करने वालों पर हत्या का अंदेशा जताया है।

गमछे से गला दबा दलित युवक की हत्या

पिनान ञ्च पत्रिका. रैणी उपखण्ड क्षेत्र के छिलोड़ी गांव में रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे गटटू उर्फ शाहरूख खां पुत्र जोरमल खां ने गांव के ही सम्पत पुत्र परभाती लाल बैरवा के परिजनों से घर आकर सम्पत के बारे में जानकारी ली, जिस पर परिजनों ने खेत पर होने की बात कही। वहां से मोटरसाइकिल लेकर शाहरूख सीधा खेत गया जहां सम्पत प्याज के खेत में काम कर रहा था। शाहरूख वहां सम्पत को बाजरे के खेत में ले गया और उसके गले में रूमाल लपेट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहां से शाहरूख वापस आते समय प्रभुदयाल पुत्र मंग्या राम बैरवा को प्याज की रखवाली के बहाने बुलाकर ले गया और उसके साथ भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। उसे मृत जान शाहरूख भाग गया। पास के खेत में काम कर रही महिलाओं ने चीख सुनी और प्रभुदयाल को अचेत अवस्था में अलवर लेकर गए। आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि परीक्षा जैसे ही खत्म हुई तभी सूचना मिली की छिलोड़ी गांव में एक व्यक्ति की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी गई है। तुरंत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और उसके एक भाई को भी मारकर घायल कर दिया था। उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सुबह पांच बजे एक दुकान से आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया।


भाजपा ने दिया धरना
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओंं ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में घटना स्थल पर धरना दिया। धरना करीब दो घंटे तक चला। करीब दो बजे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव को राजगढ़ ले जाया गया और धरना समाप्त कर दिया गया। धरने पर भाजपा नेता विजय समर्थलाल, भाजपा जिला महामंत्री शिवलाल मीणा, विहिप के प्रांत संयोजक बजरंग दल प्रेम राजावत,जिला संयोजक बजरंग दल संजय पंडित,विश्व हिन्दू परिषद नगर प्रचार प्रमुख जीतू चौधरी लीली, माचाड़ी मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीना,गोपाल सिंह नरूका, सरस डेयरी चैयरमेन बन्ना राम मीना,जितेंद्र राठौड़ आदि मौजूद थे।