
अलवर। लगातार दो दिनों से हो रही बरसात के चलते रविवार को अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत ये रही कि मकान गिरने से पूर्व परिवार मकान से बाहर आ गया था।
हालांकि मकान में बंधे 6 बकरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के अलबक्श गांव में दो दिन से हो रही बरसात के चलते स्थानीय निवासी साजत खां मेव के मकान में पानी का रिसाव हो गया।
रिसाव के चलते मकान की उपरी मंजिल भरभरा कर गई। परिवार का कोई भी सदस्य ऊपरी मंजिल में नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सभी परिवार वाले तुरंत मकान से बाहर गए तभी नीचे की मंजिल भी गिर गई।
मकान के मलबे में दबने से 6 बकरों की मौत हो गई तथा सारा सामान दब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मलबे को क्रेन की सहायता से हटाकर घर का सामान बाहर निकलवाया।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
