21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधे घंटे के अंतराल में दो वीआईपी ट्रेन, सफर से चूक रहे यात्री

अलवर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से दिल्ली-जयपुर रूट पर तीन वीआईपी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन शाम के समय दिल्ली से जयपुर जाने वाली इनमें से दो ट्रेनों के संचालन का समय आसपास ही निर्धारित है। ऐसे में काफी यात्री रेलवे की इन दोनों में से एक ही वीआईपी ट्रेन के सफर का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Jun 21, 2023

आधे घंटे के अंतराल में दो वीआईपी ट्रेन, सफर से चूक रहे यात्री

आधे घंटे के अंतराल में दो वीआईपी ट्रेन, सफर से चूक रहे यात्री


- वंदे भारत और डबल डेकर ट्रेनों के संचालन समय में ज्यादा अंतर नहीं

- जयपुर जाने वाले काफी यात्री नहीं ले पा रहे दोनों वीआईपी ट्रेनों के सफर का पूरा लाभ

अलवर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से दिल्ली-जयपुर रूट पर तीन वीआईपी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन शाम के समय दिल्ली से जयपुर जाने वाली इनमें से दो ट्रेनों के संचालन का समय आसपास ही निर्धारित है। ऐसे में काफी यात्री रेलवे की इन दोनों में से एक ही वीआईपी ट्रेन के सफर का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।
वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह अजमेर से दिल्ली के लिए चलती है और शाम दिल्ली से अजमेर बीच संचालित होती है। डबल डेकर ट्रेन सुबह जयपुर से दिल्ली और शाम को दिल्ली से जयपुर के बीच चलाई जा रही है। वहीं, शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन सुबह दिल्ली से अजमेर और शाम को अजमेर से दिल्ली के बीच संचालित हो रही है। शाम के वंदेभारत और डबल डेकर दोनों ही ट्रेनें दिल्ली से जयपुर जाती हैं, लेकिन इनके समय में मात्र आधे घंटे का अंतराल है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों ट्रेनों का संचालन आसपास समय में किए जाने से यात्रियों को इन दोनों वीआईपी ट्रेन सेवाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि इन दोनों ट्रेनों के समय के बीच एक से दो घंटे का अंतराल कर दिया जाए तो यात्रियों और रेलवे दोनों को लाभ हो सकता है।

मात्र 26 मिनट का अंतराल
जानकारी के अनुसार डबल डेकर ट्रेन जयपुर से चलकर सुबह 7.40 बजे अलवर जंक्शन पहुंचती है और तीन मिनट के ठहराव के बाद 7.43 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाती है। इसके करीब दो घंटे बाद वंदेभारत एक्सप्रेस जयपुर से चलकर सुबह 9.35 बजे अलवर जंक्शन पहुंचती है और 9.37 बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाती है। वहीं, शाम को डबल डेकर दिल्ली से चलकर 7.51 बजे अलवर जंक्शन पर आती है और 7.54 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाती है। इसके मात्र 26 मिनट बाद वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर रात 8.17 बजे अलवर जंक्शन पहुंचती है और 8.19 बजे यहां से जयपुर के लिए रवाना हो जाती है।

अलवर से मात्र 40-50 यात्री
अधिकारियों के अनुसार वंदेभारत और डबल डेकर दोनों ही रिजर्वेशन गाडि़यां हैं। इन दोनों ट्रेनों का समय आसपास होने के कारण यात्रियों को इन रेल सेवाओं को पूरा नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार अलवर से इन दोनों ट्रेनों में 40 से 50 ही यात्रीभार रहता है। यदि समय में अंतर हो तो यात्रियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।