31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सड़क हादसा : बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Nov 20, 2022

accident_in_alwar.jpg

मांढण (अलवर)। रेवाड़ी -नारनोल नेशनल हाइवे -11 स्थित टोल प्लाजा व पाडला मोड़ के बीच शनिवार शाम को एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। खोल थाना क्षेत्र के कुंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे बाइक सवार इंद्रा सिंह (36) पुत्र फूलाराम जाट और बलराम (37) पुत्र पूरणमल योगी मांढ़ण में ठेके का कार्य देखकर हरियाणा जा रहे थे। रास्ते में एक कार ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार स्टेट हाइवे पर रॉन्ग साइड से नारनौल की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : खुदाई करते समय मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, दो घंटे बाद निकाला शव

दोनों मृतक सीकर जिले के थाना थोई क्षेत्र के गांव रामपुरा रहने वाले थे। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गए। मृतक के पिता की ओर से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

कुंड चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक टाइल्स लगाने का काम करते थे और मांढण में टाइल्स लगाने का काम देखकर वापस नारनौल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुंड (हरियाणा) में टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक को नारनौल और दूसरे को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी में हुई कैद हुई हादसे की घटना
हादसे का पूरा वीडियो हाइवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में बाइक सवार डिवाइडर के नजदीक से रॉन्ग साइड आते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सामने से कार को आते हुए देखकर बाइक सवार साइड में लेने का प्रयास करता है, लेकिन दोनों की स्पीड अधिक होने के कारण समय से दोनों नहीं संबल पाए और हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हाईवे से दूर जा गिरे जबकि ब्रेजा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इनका कहना
मृतक के पिता द्वारा रिपोर्ट दी है जिस पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने ब्रेजा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे का वीडियो वायरल हुआ इसकी जानकारी नहीं है।
शीशराम प्रभारी कुंड चौकी

यह भी पढ़ें : ट्रेलर और कार में भिड़न्त, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन की मौत

Story Loader