
UIT Alwar
अलवर। नए साल में यूआईटी की नई कॉलोनी के लिए धरातल पर काम शुरू होगा। इस कॉलोनी में 2 हजार से ज्यादा भूखंड होंगे। कॉमर्शियल भाग में आईटी व अन्य कंपनियां भी लाने की तैयारी चल रही है। कॉलोनी का डिजाइन जनवरी में लॉन्च होे की संभावना है।
यूआईटी की अपनी 31 हेक्टेयर जमीन ढांढोली, बहाला, सांखला गांव में है। इसकी सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर दी गई हैं। ऐसे में कॉलोनी को धरातल पर आने में समय नहीं लगेगा। इसका सॉफ्ट डिजाइन लगभग तैयार है। भूखंडों के आकार से लेकर कॉमर्शियल एरिया, पार्क, सड़कों का आकार-प्रकार तय है।
कॉमर्शियल एरिया में कुछ सरकारी कार्यालयों की स्थापना की जा सकती है। आईटी कंपनी या अन्य कंपनियां को भी यूआईटी निमंत्रण देने की तैयारी कर रही है। एक इंजीनियर का कहना है कि यह कॉलोनी तेजी से बसेगी।
रोहिणी व साकेत कॉलोनी बसाने के लिए 1200 बीघा जमीन यूआईटी ने ली, लेकिन समुचित का अधिग्रहण नहीं हो पाया। कुछ ही एरिया में कब्जा लिया गया। किसानों का मुआवजा से लेकर कई प्रक्रियाएं अभी अटकी हैं। कॉलोनी बसेगी या नहीं, यह किसी को पता नहीं है। भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को यदि पांच साल तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया तो स्वत: ही अवार्ड निरस्त हो जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। किसानों को न मुआवजा मिला और न यूआईटी ने कब्जा लिया।
Published on:
13 Dec 2024 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
