
अलवर.नेहरू पार्क के बाहर किया गया अतिक्रमण, वहां लगी भीड़।
अलवर. नगर विकास न्यास (यूआईटी) की ओर से कुछ दिन पहले नेहरू पार्क के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ ही दिन में फिर दुकानें सज गईं। यहां से हर दिन अधिकारी निकल रहे हैं लेकिन उस पर कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।
राजर्षि कॉलेज चौराहे के सामने नेहरू पार्क है। यहां पर यूआईटी की ओर से दुकानें हटाई गई थीं। नगर परिषद की टीम भी साथ थी। दुकानदारों के फ्रीज आदि जब्त किए गए थे। करीब दस दिन ही बीते हैं कि फिर से वहां दुकानें सज गईं। कोई जूस बेच रहा है तो कोई फास्ट फूड। गन्ने के जूस की भी दुकानें लगी हैं। यहां दिनभर मेले की तरह भीड़ उमड़ती है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा पार्क में घूमने आने वाले भी यहां खाने-पीने के लिए आते हैं।
जानकारों का कहना है कि यूआईटी के अधिकारियों की ही शह पर यह अतिक्रमण होता है। इसके अलावा नगर परिषद की टीम भी दुकानदारों को बढ़ावा देती है। अतिक्रमण हटाने और फिर दुकानें लगाने की पीछे बड़ा खेल चलता है। इस मार्ग पर छोटे से लेकर बड़े अधिकारी गुजरते हैं लेकिन ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। आसपास बड़े अधिकारियों के आवास भी हैं पर यूआईटी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Published on:
27 Mar 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
