21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालक को नींद की झपकी से अनियंत्रित कार पलटी, दो की मौत, पांच घायल पांच

लक्ष्मणगढ़. अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलटी गई। हादसे में एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। पांच जने गम्भीर घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

लक्ष्मणगढ़. अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलटी गई। हादसे में एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। पांच जने गम्भीर घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस-वे पर बुधवार अल सुबह गुर्जर खोहरा के समीप तेज रफ्तार दौड़ रही कार के चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए पुलिया से लटक गई। हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और सभी बुरी तरह कार में फंस गए। सुबह ग्रामीण घरों से निकलते तो एक्सप्रेस-वे की पुलिया पर कार को लटकी देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंस व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बड़ौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने राशिदा (42) व हाफिज (25) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही शेष गम्भीर घायल अब्दुल (45), जैनाब (16), फहीम (25), अब्दुल्ला (45) व यूसुफ (16) का उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायलों को अलवर के सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। पुलिस ने राशिदा (42) पत्नी अहमद का लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल व हाफिज का अलवर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे में यूपी के सारंगपुर के दारुल उलूम देवबंद के मरहूम मुफ़्ती सईद शेख़हुल हदीस का परिवार था। हादसे में मुफ़्ती सईद शेख़हुल हदीस की पुत्रवधु, पोता की मौत हो गई।गुजरात के पालनपुर से यूपी के देवबंद जा रहे थे

मेव पंचायत सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि दुर्घटना में मृतक व घायल परिवार गुजरात के पालमपुर से एक शादी समारोह में शरीक होकर उत्तर प्रदेश के देवबंद जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर पलट गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और इंजन के पार्ट्स दूर-दूर तक फैल गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को निकाला। इसी बीच एम्बुलेंस भी मौके पर पहुच गई। जिससे समय पर उपचार मिलने से कई लोगों की जान बच गई।

अस्पताल में लापरवाहीघायलों को एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंस बडोदमेव अस्पताल लेकर पहुंची तो घायलों को जमीन पर पटक कर ही उपचार किया गया। अस्पताल के मुख्यगेट से स्ट्रेक्चर के अभाव में चारपाई पर पटक कर अस्पताल में लेकर पहुंचे। गौरतलब है कि दारुल उलूम देवबंद के मुफ़्ती सईद का नाम धार्मिक क्षेत्र में दुनिया भर में जाना जाता है।