
मालाखेड़ा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बारिश के दिनों में जोहड़ खुदाई के साथ पाल निर्माण का कार्य शुरू कराने से बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है। इससे श्रमिकों के चेहरे पर खुशी लौट आई। मालाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माधोगढ़ के गांव इंदौक में लाम्बीगुवाडाजोहड़ की खुदाई और पाल निर्माण का कार्य स्वीकृत होने के बाद कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य के लिए मनरेगा योजना के चलते 88 श्रमिकों की मस्टररोल की स्वीकृति जिला परिषद से मिली है। उसी के आधार पर कार्य शुरू किया गया है।
सरपंच सुशीला देवी, ग्राम विकास अधिकारी तथा निर्माण विकास से जुड़े अधिकारी सोमवार को मौके पर पहुंचे, जहां सभी मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई। इस दौरान 88 स्वीकृत मजदूर में से 45 मजदूर ही कार्य करने आए। सरपंच सुशील ने बताया कि श्रावण मास का दूसरा सोमवार है, जहां बहुत सी महिलाओं ने बाबा भोले का व्रत रख लिया। इसलिए वह सोमवार को कार्य पर नहीं आई। समाजसेवी पेमाराम सैनी ने आदि बताया कि पहाड़ी क्षेत्र का यह जोहड है। इसकी खुदाई करने तथा जोहड़ की पाल का निर्माण होने पर बारिश का जल एकत्रित होगा, जिससे भूमिगत जल रिचार्ज होने से जमीन का जल स्तर बढ़ेगा। बारिश का पानी व्यर्थ में बर्बाद नहीं होगा।
एस्टीमेट के अनुसार करेंगे कार्य
विकास अधिकारी रमेश चंद सैनी ने बताया कि मनरेगा कार्य के लिए 88 मजदूर श्रमिक स्वीकृत है। निरीक्षण के दौरान मौके पर 45 श्रमिकजोहड़ खुदाई कार्य लाम्बीगुवाडाइन्दौक पर लगे हुए हैं, जो एस्टीमेट के अनुसार मिट्टी की खुदाई कर सुरक्षा दीवार का कार्य करेंगे।
Published on:
29 Jul 2024 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
