8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन युवाओं का बंद होगा बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने शुरू की कार्रवाई

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: विभाग की ओर से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का भौतिक सत्यापन करवाया गया, इसमें 473 युवा अनुपस्थित मिले हैं। विभाग ने इनका भत्ता बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jan 20, 2025

Alwar News: अलवर जिले के 473 युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद होगा, क्योंकि इंटर्नशिप के दौरान किए गए भौतिक सत्यापन में ये युवा संबंधित कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले हैं। यह भौतिक सत्यापन दिसंबर माह में किया गया। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगारी भत्ता लेने से पहले बेरोजगारों को सरकारी विभागों में चार घंटे की इंटर्नशिप करवाई जाती है। युवा भत्ता लेने के लिए इंटर्नशिप ले लेते हैं लेकिन मौके पर नहीं जाते हैं। ऐसे में फर्जी तरीके से भत्ता उठाया जा रहा था।

रोजगार कार्यालय के अनुसार दिसंबर में विभाग की ओर से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का भौतिक सत्यापन करवाया गया, इसमें 473 युवा अनुपस्थित मिले हैं। विभाग ने इनका भत्ता बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पुरुषों को 4000 तथा महिलाओं व दिव्यांगों को प्रतिमाह 4500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : थर्ड ग्रेड कर्मचारी बन गया अधिकारी, एक दिन में पद संभाला, फिर चार्ज लेकर लाखों का खेला, पाकिस्तान बॉर्डर से MP की सीमा पर हुई थी पोस्टिंग

कहां कितने युवा इंटर्नशिप कर रहे

रोजगार विभाग के अनुसार शिक्षा विभाग में 3793, चिकित्सा विभाग में 2058, महिला बाल विकास विभाग में 1675, पंचायती राज विभाग में 1581, राजस्व विभाग में 996, राज्य बीमा विभाग में 538, कृषि विभाग में 118 सहित कुल 11530 इंटर्नशिप कर रहे हैं। सभी से प्रतिदिन 4 घंटे या सप्ताह में 20 घंटे काम लिया जाता है।

यह भी पढ़ें : इकलौते बेटे की मौत के बाद बिजनेसमैन पिता ने रोते-रोते कर दी आंखे दान, बेटे ने JEE एग्जाम से 4 दिन पहले ही कर ली खुदकुशी

कार्रवाई का असर

इंटर्नशिप लेकर भी ज्वॉइन नहीं करने वाले युवाओं की वजह से दूसरे युवाओं को मौका नहीं मिल पाता है। अब इनके हटने से दूसरे युवाओं को मौका मिलेगा।