20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

परिवर्तन यात्रा के दौरान राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुँचे यूपी के डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माचाडी कस्बे में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित स्वागत के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यात्रा करीब ढाई घण्टे देरी से चल रही है। उन्होंने बताया कि रामलला का भव्य मन्दिर बन गया है। जनवरी में रामलला विराजमान हो जायेगे। और आप सबका चुनाव नवम्बर में होने वाला है। नवम्बर में कमल खिलाकर अयोध्या आने का निमंत्रण देने आया हूँ।

Google source verification

उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माचाडी कस्बे में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित स्वागत के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यात्रा करीब ढाई घण्टे देरी से चल रही है। उन्होंने बताया कि रामलला का भव्य मन्दिर बन गया है। जनवरी में रामलला विराजमान हो जायेगे। और आप सबका चुनाव नवम्बर में होने वाला है। नवम्बर में कमल खिलाकर अयोध्या आने का निमंत्रण देने आया हूँ। मुझे मालूम है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जनता के साथ विश्वास घात करने वाली सरकार है। अपराधियों का साथ देने वाली सरकार, भृष्टाचारियो को साथ देने वाली सरकार, गरीबो व किसानों की जमीनों पर कब्जा करवाने वाली सरकार इसको उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। 2018 में कांग्रेस पार्टी ने जो आपसे वायदा किया था। उसको पूरा किया है क्या? ये धोखेबाज लोग है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार का जन्मजात का रिश्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली से चाह जितना पैसा भेजे। यहां अगर बईमानी करने वाली सरकार बैठी है। तो आप ये मानकर चलिए की वो पैसा आप तक नही पहुंचेगा। मैं आप सबसे यही कहने के लिए आया हूँ इतनी रात हो गयी है। फिर भी आप सब बैठे है। तो उन्होंने हाथ उठाकर बुलवाया की 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकोगे। कमल का फूल खिलाओगे। भाजपा की सरकार बनाओगे। उन्होंने कहा कि एक नारा देता हूँ टिकट चाह जिसे मिले कमल का फूल जरूर खिले। बाकी सब कुछ जाओ भूल लेकिन याद रखो 56 इंच के नरेंद्र मोदी के सीने व कमल का फूल। नवम्बर में भाजपा को चुनाव जिताकर अयोध्या में आने का न्योता देने आया हूँ। उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की मातृशक्ति महिलाओ को विधायक और सांसद बनाने का बिल पास करवा दिया है। वही माचाडी में स्वागत सभा मे उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, यात्रा के मुख्य संयोजक सीआर चौधरी ने भी संबोधित किया। इस मौके भाजपा नेता सुनीता मीना, गोपाल सिंह नरुका, किशनचन्द बटवाड़ा, लोकेश रावत, बनवारीलाल मीना, रामनिवास जांगिड़, खूबीराम शर्मा सहित सैकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।