9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में एनकाउंटर के बाद राजस्थान में बढ़े अपराध, अब इस जिले को निशाना बना रहे यूपी के बदमाश

यूपी में एनकाउंटर बढऩे के बाद अब वहां के बदमाश राजस्थान को अपना निशाना बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 27, 2018

UP encounter:UP Criminals targeting alwar rajasthan after up encounter

यूपी में एनकाउंटर के बाद राजस्थान में बढ़े अपराध, अब इस जिले को निशाना बना रहे यूपी के बदमाश

अलवर. एनकाउंटर से भयभीत यूपी के अपराधियों का रुख अब अलवर की ओर हो गया है। अलवर को सुरक्षित मान ये अपराधी यहां अपना खौफ पैदा कर रहे हैं। अलवर की सीमा हरियाणा व यूपी से लगती है। इससे अपराधियों का काम आसान हो गया है। यूपी व हरियाणा के अपराधियों के प्रवेश से अलवर में एकाएक अपराध बढ़ गया है। दिनदहाड़े लोगों की हत्या हो रही है। फिरौती के लिए लोगों को धमकाया जा रहा है।

हार्डकोर अपराधियों को अलवर में पनाह देने में कुछ स्थानीय अपराधी भी सहयोग कर रहे हैं। वे इन्हें अलवर की भौगोलिक स्थिति से अवगत करा रहे हैं। इससे उनका धंधा भी चल निकला है। पिछले दिनों पुलिस ने यूपी व हरियाणा के कुछ हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो अलवर में बड़ी वारदात की फिराक में थे।

औद्योगिक विकास बड़ा कारण

यूपी व हरियाणा के अपराधियों को अलवर रास आने का एक कारण यहां का औद्योगिक विकास है। अलवर के भिवाड़ी, टपूकड़ा, नीमराणा, बहरोड़, तिजारा आदि क्षेत्रों बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां लगी हुई हैं। इससे यहां जमीनों के दाम आसमान पर है। इससे अपराधियों का काम आसान हो गया है। वे प्रोपर्टी पर कब्जा जमाने एवं धमकी देकर फिरौती वसूलने के काम में लगे हुए है।

केस-1
करीब दो माह पहले चौपानकी थाना पुलिस ने विशम्भरा (मथुरा) यूपी के हार्डकोर अपराधी जमशेद उर्फ कंजा को गिरफ्तार किया। कंजा पर यूपी पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम था। मथुरा व उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट आदि के कई मामले दर्ज थे। यूपी में एनकाउंटर के भय से वह अलवर आया और पकड़ा गया।

केस-2

पिछले दिनों पुलिस ने हरियाणा के गैंगेस्टर कुलदीप उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया। डॉक्टर के खिलाफ हरियाणा सहित अलवर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, फिरौती आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

केस-3

पिछले दिनों हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हरियाणा के एक नामी बदमाश हरिया गुर्जर के खास गुर्गे अरुण गुर्जर को मार गिराया। पुलिस ने कुछ दिनों बाद हरिया को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में उसकी संदिग्ध मौत हो गई।

केस-4

यूपी के शेरगढ़ मथुरा निवासी एक इनामी बदमाश गुड्डू गुर्जर को अलवर पुलिस पिछले दिनों प्रोडक्शन वारंट पर अलवर लाई। गुड्डू व उसके साथियों ने अलवर के गोविन्दगढ़ में एक व्यापारी व खेरली में एक पेट्रोल पम्प लूटा था। इसकी गिरफ्तारी पर अलवर पुलिस की ओर से चार हजार का इनाम था। भरतपुर व यूपी पुलिस की ओर से भी इनाम घोषित था।