28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर पर कट छोडऩे को लेकर मचा घमासान, लगाया जाम

यूआईटी के इंजीनियर पहुंचे, सोमवार को निकलेगा हल

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 19, 2023

डिवाइडर पर कट छोडऩे को लेकर मचा घमासान, लगाया जाम

डिवाइडर पर कट छोडऩे को लेकर मचा घमासान, लगाया जाम


अलवर. रेलवे स्टेशन से बिजलीघर तक बनाए जा रहे डिवाइडर को लेकर घमासान शुरू हो गया है। लोगों ने डिवाइडर पर कट छोड़े जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही इसी मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया और नारेबाजी की। नगर विकास न्यास (यूआईटी) के इंजीनियर पहुंचे। पुलिस भी आ गई। लोगों को समझाया कि सोमवार तक इसका हल निकाला जाएगा। डिवाइडर पर कट के लिए इंजीनियरों ने आश्वासन दिया है। उसके बाद लोग शांत हुए।
यूआईटी की ओर से यह डिवाइडर बनाया जा रहा है। एक सप्ताह से काम चल रहा है। लोगों व दुकानदारों का आरोप है कि यूआईटी ने डिवाइडर के मध्य कहीं भी कट नहीं छोड़ा जबकि स्कूल व मंदिर इस मार्ग पर हैं। शुक्रवार को भी लोगों ने मांग रखी थी लेकिन बात नहीं सुनी गई तो शनिवार को पाइप मार्केट के सामने सडक़ पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। काफी देर तक यहां वाहन खड़े। उन्हें दूसरे मार्ग से जाना पड़ा। आखिर में आश्वासन दिया गया और धरना-प्रदर्शन खत्म करवाया गया। प्रदर्शन करने वालों में चंदा सैनी,शीला, सुरज्ञान, रमेश, सुनीता, बीना, हैप्पी आदि शामिल रहे।