भोले नाथ और माँ पार्वती का वरमाला महोत्सव का देखें वीडियो
अलवर में शिवरात्रि पर देर रात त्रिपोलिया महादेव मंदिर में भोले नाथ और माँ पार्वती का वरमाला महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसको देखने के लिए काफी संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ी। पार्वती जी की प्रतिमा को पालकी में सवार कर मंदिर तक लाया गया। उसके बाद रीति रिवाज के साथ वरमाला महोत्सव आयोजित किया गया। भोले नाथ को दूल्हे और माँ पार्वती को दुल्हन रूप में सजाया गया। रात एक बजे तक मंदिर में दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ रही