
बारिश से खराब हुई सब्जियां, नींबू व टमाटर में आया जबरदस्त उछाल, यहां जानें ताजा दाम
अलवर. पिछले एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद सब्जियों के भावों में तो जैसे उबाल आ गया हो। बारिश से सब्जियों के खराब होने के बाद मंडी में सब्जी नहीं आ रही है। मांग ज्यादा होने और आवक कम होने के कारण सब्जियां महंगी हो गई है। टमाटर पूरी तरह से खराब हो गया है । बाहर से लाने में ट्रांसपोटेशन खर्च अधिक लग रहा है। दस दिन पहले मात्र 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा टमाटर अब 40 रुपए किलो बिक रहा है। टिंडा तो जैसे मंडी से गायब ही हो गया है। दाम महंगे होने के कारण सब्जी विक्रेता ला ही नहीं रहे हैं।
हालात यह है कि लोग मंडी में सब्जी लेने तो जाते हैं लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा कि सब्जियां क्या ले और क्या नहीं। आम आदमी की परेशानी यह है कि सब्जियों के दाम भी महंगे और कुछ नई सब्जियां भी मंडी में नहीं मिल रही है । ऐसे में पुरानी सब्जियों को ही महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है। मंडी में आने वाले हर व्यक्ति की नजरें नई सब्जियां तलाश रही है लेकिन यहां कोई नई सब्जी नजर ही नहीं आ रही है।
बंगलौर का टमाटर और महाराष्ट्र का नींबू
युवा आडतियां एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने बताया कि बारिश के बाद से सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों में भावों में और अंतर आएगा। टमाटर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। इसलिए अलवर में इन दिनों बंगलौर, नासिक व हिमाचल से आ रहा है। जबकि नींबू भी महाराष्ट्र व गुजरात से मंगवाया जा रहा है। इसके अलावा आलू व प्याज इन दिनों स्टोर वाले आ रहे हैं। आलू यूपी से और प्याज जोधपुर व मध्यप्रदेश से मंगवाया जा रहा है।
घंटाघर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता बालाराम ने बताया कि बारिश होने के तीन दिन बाद से ही बेल में लगने वाली सब्जी लौकी, भिंडी, तोरई, कददू, करेला व मिर्च खराब होने लग गए थे। इसलिए इनके दाम भी बढ़ गए हैं। इन दिनों कैरी व टिंडे का भाव सब्जी ज्यादा है।
Published on:
10 Jul 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
