अलवर में ओपन इंटरनेशनल कॉम्बैट मार्शल आर्ट लीग प्रतियोगिता का आयोजन जैन बीएड कॉलेज के ऑडिटोरियम में हो रहा है। आयोजन के सचिव सोमवीर सिंह तंवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में मुकाबले हो रहे हैं एवं प्रत्येक मुक़ाबले में टाइटल बेल्ट व कैश प्राइज भी दिए जा रहे हैं।