जिले के कृषि प्रौद्योगिकी आत्मा योजना व उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 50 से अधिक किसानों का एक सिस्ट मंडल खेती उद्यान औषधीय खेती में नवाचार की जानकारी लेने के लिए शनिवार को अलवर से रवाना हुए। किसानों के इस संगठन को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मुकेश कैथल व संयुक्त निदेशक कृषि पीसी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्यान विभाग के उपनिदेशक के एल मीणा ने बताया पांच दिवसीय किसानों का यह टूर रहेगा जिसमें बस्सी दुर्गापुर जोबनेर अजमेर में वर्तमान आधुनिक पद्धति से की जा रही खेती मसाला उद्योग सहित फलों के बगीचे का अवलोकन कर नई तकनीक और नई विधा सीखेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मुकेश कायथवाल ने बताया कृषि से जुड़ी योजनाओं की नई तकनीक नई विधा सीखने के लिए अलवर जिले के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ है।
जहां यह किसान नवाचार की जानकारी हासिल कर अपने क्षेत्र में लागू करेंगे जिससे उन्हें खेती-बाड़ी में अच्छा मुनाफा हासिल हो। किसान महेंद्र सिंह बलबीर राहुल सिंह सहित अन्य ने बताया कुछ नवाचार सीखकर क्षेत्र में उसको लागू कर किसान हित में काम करेंगे। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान विभाग, के एल मीना, सहायक निदेशक कृषि विस्तार मंगतूराम शर्मा, आत्मा योजना के सहायक निदेशक संदीप शर्मा व जिले भर के 50 से अधिक किसान उपस्थित रहे।