उपखंड क्षेत्र के मंडावरा में प्राचीन मनसा माता के मंदिर पर चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को मेला आयोजित हुआ। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर ध्वज लेकर पहुंचे और माता से सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में हलवा-पूरी, चाट, पकोड़े, मिठाई, आइसक्रीम और झूले लगाए गए, जहां दूर-दराज से आए लोग आनंदित हुए। मनसा माता का मंदिर लगभग 800 वर्ष पूर्व बना है, जिसमें चुना, ईट, और सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया। यह मंदिर केवल एक रात में पत्थर से पत्थर जोड़कर बनाया गया है। कन्हैयालाल पांडा, मंदिर के सेवक पुजारी ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रों पर विशाल भंडारा और मेला आयोजित होता है। विश्व हिंदू परिषद के रोहिताश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और मद्रास से यहां आते हैं। सरपंच हजारीलाल मीणा ने मेले के आयोजन में सभी के सहयोग की बात की और कुश्ती दंगल की व्यवस्था की जानकारी दी।